करधनी इलाके में एक युवक ने सोमवार देर रात करीब 3 बजे निवारु रोड स्थित होटल में खुदकुशी कर ली। युवक ने खुदकुशी से पहले अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें अपने परिवारजनों के लिए भावुक मैसेज शेयर किए। मन की बात लिखी। इसके बाद जान दे दी। वहीं, विदेश में मौजूद मृतक के परिचित ने फेसबुक पोस्ट देखकर उसके परिजनों को सूचना दी। तब परिजनों ने करधनी थाना पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर पुलिस और परिजन होटल पहुंचे। फिलहाल खुदकुशी की वजह सामने नहीं आई है।
पुलिस के अनुसार प्रभाकर सोनी (28) चित्रकूट स्थित गिरनार कॉलोनी के रहने वाले थे। वह पहले प्राइवेट काम करता था। पिछले कई दिनों से काम छोड़कर घर ही रहता था। कई बार शाम को किसी से मिलने के बहाने जाता था। ऐसे ही सोमवार शाम को वह घर से बाहर निकला था। उसके बाद निवारू रोड स्थित होटल में कमरा लेकर ठहर गया। घर नहीं लौटा। इसके बाद रात 3 बजे प्रभाकर ने होटल से ही फेसबुक पर अपनी बात पोस्ट की।
सुबह 4 बजे विदेश में मौजूद परिचित ने प्रभाकर के परिजनों को दी सूचना
करीब 4 बजे विदेश में मौजूद परिचित ने यह देखी। तब उन्हें गड़बड़ी का अंदेशा हुआ। ऐसे में विदेश से ही फोन के जरिए प्रभाकर के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस व परिजन जब होटल उषा पहुंचे। वहां दरवाजा खटखटाने पर नहीं खोला तब दरवाजा तोड़ दिया गया। तब तक प्रभाकर खुदकुशी कर चुका था। तब पुलिस ने शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। पुलिस के अनुसार निवारू रोड स्थित उषा होटल के कर्मचारियों ने बताया कि प्रभाकर सोमवार शाम को ही आकर ठहरा था। पुलिस को प्रभाकर के कमरे में एक लैपटॉप मिला है। जिसे जब्त कर लिया है।